राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण (संजय पांडेय)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र सारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मांझी में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। एक से इकतीस अक्टूबर माह तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखा व कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव के निर्देशन में प्रखंड के मांझी पुलिस थाना,मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,डाकघर समेत प्रखंड के अन्य स्थानों पर युवा मंडल के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय जनभागीदारी के तहत साफ सफाई की गई। जिसमे मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोजेबल बैग्स में भरा गया एवं एकत्रित कचरे का निष्पादन भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र सारण के नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार ने उपस्थित भागिदारो के बीच स्वछता की शपथ दिलाई और सभी से स्वच्छ भारत अभियान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। ताकि जनभागीदारी से स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिल का इस्तेमाल नही करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांझी थानाध्यक्ष विलास कुमार,डॉ नासिर अहमद, डॉ आर एन मलिक, आनंद मोहन सिंह, वार्ड सदस्य शैला देवी, भारतीय ग्रामीण खेल युवा मंडल से लव कुमार पंडित, जमालुद्दीन शाह, अफसाना खातून, राजदेव शाह, त्रिलोकीनाथ यादव, सुशील कुमार पंडित, अशोक कुमार सिंह, शुभजीत राम, अजय कुमार भगत, निरंजन सिंह, रंजीत कुमार, एम टी एस गोविंद दास आदि लोग शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन