राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया मसरख एसएच-73 मुख्य सड़क पर गंडार गांव में स्पीड ब्रेकर के समीप बुधवार की सुबह में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत बच्ची उक्त गांव निवासी मनोज राय की 11 वर्षीय पुत्री निशू कुमारी बताई जाती है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि निशू सुबह में अपने दरवाजे के समीप सड़क पार कर रही थी उसी दौरान काफी तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चालक ने बच्ची को ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उसे तत्काल उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गम्भीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक छपिया की तरफ से किसी का बालू सीमेंट गिरकर काफी तेज गति से आ रहा था। इस दौरान गंडार गांव में स्पीडब्रेकर के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बच्ची को ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची तरैया पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वही छपरा से बच्ची का शव पहुचे ही कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सामाचार प्रेषण तक पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन