राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इस वर्ष दशहरा पर्व 7 अक्टूबर से प्रारम्भ है एवं दिनांक-12/13/14 अक्टुबर को क्रमशः सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी तथा दिनांक 15 अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देंशन में सारण जिलान्तर्गत दुर्गा पुजा-2021 के शांतिपूर्ण समापन एवं इस दौरान जिलान्तर्गत शांतिव्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी संवेदनशील स्थलों/ मिश्रित आबादी वाले टोला/ मुहल्ला/ गांव में फ्लैग मार्च (Flag March) किया गया। इस दौरान सारण पुलिस के तरफ से जिलावासियों कों शांतिपूर्ण एवं सदभावनापूर्वक दुर्गा पूजा त्यौहार मनाने का संदेश दिया गया। सारण पुलिस की तरफ से जिलावासियों को दुर्गा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती है एवं अपील की जाती है कि राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव/ रोकथाम हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देंशों तथा दुर्गा पूजा मनाने हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा 2021 को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं सदभावपूर्ण माहौल में सम्पन्न करें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी