राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुरुवार की रात अमनौर थाना क्षेत्र के मणि सिरिसिया-लालापुर नहर पुलिया के नजदीक स्थित चबूतरे के पास एक युवक की सर फोड़ हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के मनोरपुर गांव निवासी बलिंद्र राय के 22 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार राय के रूप के हुई है। मृतक युवक की शव को शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखी तो क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई। सूचना पाकर पहुंची अमनौर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। जबकि युवक की बाइक व मोबाइल भी पुलिस को घटना स्थल से बरामद हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है मृतक युवक पेशे से ट्रक ड्राइवर है और दो दिनों पूर्व ही घर पर दशहरे की खुशियां मनाने आया था।बीती रात में मनोरपुर गांव में दुर्गा पूजा पंडाल में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 1बजे रात तक मनोरंजन करते देखा गया था।लोगों ने दबे जुबान ये कह रहे हैं कि युवक के मोबाइल पर फोन आया और वह रात्रि में वहां से बाइक से निकल गया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर बाइक को तोड़ फोड़ हालात में फेंकी गई थी, वही मृतक युवक के सर पर प्रहार कर सर को फोड़ दिया गया था। जंहा पर काफी खून की धारा बही थी। मृतक युवक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा अविवाहित बताया जा रहा है। इनके पिता घर पर ही रह फिलहाल खेती गृहस्थी का कार्य करते हैं और अन्य भाई ट्रक ड्राइवर है। दो बहनों में एक की शादी हो चुकी है। मामलें को लेकर पुलिस जांच में जुटी बताई जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन