बॉलीबुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तेरहवीं पर युवाओं ने निकाला आक्रोश मार्च
मशरक(सारण)। प्रखंड के सपही गांव में फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के 13वी पर नौजवानों ने आक्रोश मार्च निकाला जिसमें सारण जिला भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता कुमार केतु उर्फ रंजन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवान ने सपही से आक्रोश मार्च निकाला। सपही से निकला कैंडल मार्च बंगरा काली स्थान, डुमरसन मेला, डुमरसन बाजार होते हुए राजापट्टी गोला बाजार पहुंचा जहा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति की कामना गई। कैंडल मार्च में सुशांत सिंह राजपूत अमर रहे का नारा लगा रहे थे। नवयूवको ने सुशांत सिंह राजपूत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सुशांत सिंह राजपूत अमर रहे के नारों के बीच, सलमान खान मुर्दाबाद, करण जौहर मुर्दाबाद, आलिया भट्ट मुर्दाबाद के नारों से गूंज रहा था। नवजवानों में काफी आक्रोश दिख रहा था। मौके पर सारण जिला भाजपा युवा मोर्चा के कुमार केतु उर्फ रंजन सिंह, मणिकांत कुमार सिंह, राकेश सिंह, मीठू सिंह, अभिषेक सिंह, अरविंद सिंह, कुंदन सिंह, आशिष सिंह, नितेश कुमार, मनू कुमार, विक्की कुमार, रंजीत जी आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा