बनियापुर में घर पर बुला कर मुखिया पति पर जानलेवा हमला, पॉकेट से 35 हजार रुपये छीनने की प्राथमिकी
बनियापुर(सारण)। घर पर बुला कर मुखिया पति पर जानलेवा हमला कर पॉकेट से 35 हजार रुपये छीनने की एक प्राथमिकी बनियापुर थाने में दर्ज कराई गई. मामले की प्राथमिकी पिठौरी पंचायत की मुखिया सुबुंती देवी के पति व पिठौरी तख्त निवासी लालबिहारी प्रसाद चौरसिया ने दर्ज कराते हुए गांव के ही दीपक राय, अनूप राय, हीरालाल राय तथा अनिल राय को नामजद किया है. मुखिया पति ने बताया है कि गांव के ही अनूप राय बुलाने आया था. उसने अपने घर चलने का आग्रह मुखियापति से किया.जब थोड़ी देर बाद उनके घर मुखियापति पहुंचा तभी अनूप राय हाँथ में तलवार लिए बाहर आया और हमला कर दिया. मुखियापति भयाक्रांत होकर जमीन पर गिर गया और बालबाल बच गया. उसके बाद शेष नामजदों ने पिटाई कर दी.ईंट भट्ठे की बकाया राशि देने के लिए पॉकेट में रखे रुपये भी नामजदों ने झपट ली.पीटते देख जब गांव के लोग बचाव के लिए आये तब एक नामजद देशी कट्टा से हवा में फायरिंग कर दिया. उसने बचाव में आने वाले को जान से मारने की धमकी भी दी. मुखियापति जैसे तैसे मौके से भाग अपनी जान बचाई है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जूटी है.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा