जनसेवा के काम की सीख मोदी सरकार से सीखें अन्य दल : तारकेश्वर सिंह
मशरक से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
भाजपा मशरक दक्षिणी मंडल की कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष जमादार यादव की अध्यक्षता में यदु मोड़ पर सम्पन्न हुई। बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारी , मंच- मोर्चा के अध्यक्ष सहित 85 लोग उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह उपस्थित थे। बैठक में घर घर भाजपा अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई और 30 जून तक शेष बचे गॉंवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अब तक मशरक दक्षिण मंडल 9 शक्ति के 65 बूथ में कार्यकम सम्पन्न हो चुके है। अभियान को जनता का अभूतपूर्व समर्थन और प्यार मिल रहा है। बैठक की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष जमादार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 वर्षो के कार्यकाल को गरीबों व किसानों के लिए समर्पित हैं मोदी सरकार गरीबों के हित के बारे में सोचती है। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहां की “केंद्र की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले कार्यकाल की तरह ही जनता के कल्याण के लिए खुद को समर्पित कर दिया। पिछले एक साल में मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों और व्यापारियों के कल्याण के लिए कई ऐसी पथ प्रदर्शक और क्रांतिकारी योजनाएं शुरू कीं, जिनमें देश को बदलने और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने की क्षमता है।25 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की गयी। यह योजना कोरोना महामारी के समय गरीब लोगों के लिए सबसे लाभकारी योजना साबित हुई। मौके पर युवा भाजपा नेता विवेक तिवारी, अतुल पांडेय,नंदन बाबा, दुर्गेश कुमार गुप्ता, राकेश सिंह,सरोज सिंह, श्याम बिहारी सिंह ,प्रमोद सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा