संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के सभी इलाको में शुक्रवार को धूम-धाम से विजयादशमी मनाई गई। इस दौरान प्रखंड के सभी मुख्य पंडालो के पास लगे मेले में घूमने के लिये लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ी रही।मुख्य बजार स्थित पूजा पंडाल के पास लगे मेले में दूर-दराज से भी देर शाम तक सैकड़ो लोगो का आना-जाना लगा रहा।दशमी के अवसर पर बिभिन्न पूजा समिति द्वारा पंडाल परिसर में खिचड़ा प्रसाद का आयोजन किया गया। जहाँ मेला घूमने पहुँचे सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों के साथ- साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। सभी लोगों को सुगमता के साथ प्रसाद का बितरण हो सके को लेकर पूजा समिति के सदस्य तत्परता के साथ जुटे रहें। इधर मेला के दौरान किसी प्रकार की भगदड़ और हुड़दंग न हो के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर भी जगह- जगह पर पुलिस बल को लगाया गया था। साथ ही अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम,बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामयश राय के नेतृत्व में लगातार गस्ती दल द्वारा सभी मुख्य पूजा पंडालों के पास पैनी नजर रखते हुए एक पंडाल से दूसरे पंडाल तक भ्रमण किया जाता रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा