- निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत
राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सितलपुर परसा मुख्य मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र के परीक्षण चौक के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी।जिससे नाराज परिजनों ने हंगामा करते हुए नर्सिंग होम के समीप ही शीतलपुर- परसा पथ को घण्टो जाम कर दिया। मृतका परसा थाना क्षेत्र के दिघरा निवासी धर्मेंद्र राय की 25 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी बतायी जाती है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने मायके बजहिया निवासी झरेला राय के घर आयी थी।जहाँ उसकी तबियत खराब होने पर उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के क्रम में ही उसकी स्थिति काफी बिगड़ गयी। जिसके बाद नर्सिंग होम के द्वारा ही पटना किसी अस्पताल में ले जाया गया। परन्तु तब तक उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद मौत की खबर मिलते ही परिजन उग्र हो गए और देखते ही देखते मुख्य पथ पर आगजनी कर जाम कर दिया। जिससे दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। हालांकि स्थानीय पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत कर लगभग तीन घण्टे बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हुआ।वहीं समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी