पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव 2021 निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराए जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वही सुरक्षा को लेकर चुनाव के दौरान एहतियातन कई कदम उठाए जाएंगे। इसी के मद्देनजर चुनाव से 24 घंटे पूर्व मशरक थाना क्षेत्र की सीमा सीवान और गोपालगंज जिलों से सटे सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को सीलिंग पॉइंट को चिन्हित कर बंद करने का आदेश दिया गया। मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार और डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि इसके लिए सभी थानों के थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं । सभी को आदेश दिया गया है कि अपने स्तर से सीलिंग पॉइंट का मुआयना मंगलवार को कर लें और मतदान 20 अक्टूबर के दिन सीमा को सील कर दे। इन स्थानों में विशेष रूप से सुरक्षा रहेगी। संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे। सीलिंग प्वॉइंट में किसी के भी आने जाने पर पाबंदी रहेगी। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने को लेकर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, महाराजगंज एसडीओ और मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अध्यक्षता में सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मशरक थाना की सीमा से सटे सीवान और गोपालगंज के अधिकारियों ने भी भाग लिया।वही मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद रहे। मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने मशरक प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया की सभी भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव में मतदान करें किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तैनात हैं यदि कोई भी समस्या आती है तो आप सभी प्रशासन को सुचना दे। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पुलिस से बहुत अपेक्षा रखते हैं हमें भी पारदर्शिता पूर्वक उन्हें निमाना हैं। और पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन