पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत में मतदान के पूर्व मंगलवार को पूजा को निकली मुखिया प्रत्याशी मालती देवी एवं निवर्तमान प्रमुख जितेन्द्र राय के भतीजा हाकिम राय, चंदेश्वर राय तथा समर्थकों को रोक मारपीट कर घायल कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं।मामला है कि निवर्तमान मुखिया मालती देवी अपने परिजनों संग मदार बाबा के पास पूजा करने गयी थी वही से वापस लौटने पर मुखिया प्रत्याशी बीरेन्द्र राय सहित आधे दर्जन लोगों ने घेर गाली देते हुए लाठी डंडे से प्रहार करने लगे । इसी दौरान जानलेवा हमला करते राजू राय और गुड्डू महतो ने पिस्टल से फायर किया जिसमें बाल बाल बची और जान बचाकर भागी और घायलावस्था में इलाज कराया। इसी दौरान मशरक प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय के भतीजा हाकिम राय गुजरात से घर लौट मशरक से बाइक पर एक शख्स के साथ घर जा रहें था तो मदारपुर बाजार पर ख़ड़े बीरेन्द्र राय समेत अन्य ने घेर कर बैग छीन लिया एवं मालती देवी का समर्थक कहते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी दोनो की चिकित्सा मशरक सीएचसी में परिजनों के द्वारा कराई गई। घटना की सूचना पर मदारपुर पहुँची मशरक पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा