- क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखण्ड भारत (गैर राजनैतिक) का एक दिवसीय सम्मेलन सह चिंतन शिविर आयोजित हुआ
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखण्ड भारत (गैर राजनैतिक) का एक दिवसीय सम्मेलन सह चिंतन शिविर छपरा शहर के हवाई अड्डा के समीप स्थित जेके हाउस के प्रांगण में धूमधाम से मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम, पृथ्वीराज चौहान एवं महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने एवं पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ। उसके बाद क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह परमार, वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश सिंह राघव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ किरण सिंह, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन विस्तार मीडिया प्रभारी मधु सिंह व माधुरी सिंह राघव को सारण जिला क्षत्रिय महासभा की तरफ से शाल, महाराणा प्रताप की तस्वीर एवं माला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि इस भारत वंश पर जब-जब बाहरी एवं भीतरी अताताईयो ने आक्रमण किया, तब-तब क्षत्रिय समाज ने ही सम्पूर्ण देश की रक्षा किया है। यही राजपूतों का अपना इतिहास रहा है। वहीं क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री जगदीश सिंह राघव ने अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत सारण के तत्वावधान में क्षत्रिय सम्मेलन का उद्घाटन हुआ। इस दौरान सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती भी आयोजित की गई। उन्होंने सम्राट मिहिर भोज जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सम्राट मिहिर भोज भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी के वंशज हैं। लक्ष्मण जी को रामायण के अंदर रामचंद्र जी ने प्रतिहार की उपाधि दी थी। जिसके नाम से प्रतिहार कहलाए गए। प्रतिहार का अपर्वदन परिहार है। इसके अलावा महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान जी के द्वारा सनातन धर्म और देश को बचाने के लिए जो वीरता दिखाई गई, वह अविस्मरणीय है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि संगठन का संपूर्ण भारत वर्ष में जिले से गांव स्तर तक विस्तार किया जाएगा और गरीब क्षत्रिय को हर तरीक़े से मदद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रो. जेके सिंह, प्रचार्य अरुण कुमार सिंह, जयराम सिंह, रामाकांत सिंह सोलंकी, अशोक कुमार सिंह, क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत सारण के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष अर्द्धेन्दु शेखर, जिला महामंत्री मदन कुमार सिंह, जिला सचिव मृत्युंजय सिंह ने सम्मेलन में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह, मुनु सिंह, प्रो हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, निगम सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रचार्य मनोज कुमार सिंह, शेर सिंह चौहान, प्रो शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजीव रंजन चौहान, प्रतीक सिंह, सीवी गौतम, ददन सिंह, अखिलेश्वर सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह सहित सभी मंडल के क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। सभी लोगों को क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत सारण द्बारा अंग वस्त्र, राजस्थानी पगड़ी एवं महाराणा प्रताप जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, झारखण्ड सहित पूरे देश के विभिन्न राज्यों से क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल सिंह ने किया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली