राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छोटे व मंझोले उद्योगों के सहारे बड़ी मात्रा में बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है। यह बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मांझी बलिया मोड़ पर भारत मुद्रा ग्राम डिजिटल स्टोर का उदघाटन करने के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि भारत मुद्रा ग्राम डिजिटल का यह बीसवां तथा सारण जिले का तीसरा स्टोर है। उक्त स्टोर में एक ही छत के नीचे ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स तथा फर्नीचर की वस्तुएं बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत ग्रामीण भारत में रिटेल स्टोर उपलब्ध कराया जाना है। इस मौके पर मुद्रा ग्राम योजना के फाउंडर शशि रंजन मिश्रा, मिथिलेश सिंह, मुकेश सिंह, उमेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, शिवाजी सिंह, अमरजीत सिंह,बबलू शर्मा, निरन्जन सिंह तथा रोहित राज के अलावा प्रियंका श्रेया, विशाल समीर, प्रफुल्ल तथा विधि समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा