राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर धरान बाजार स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के सीएसपी से अपराधियों ने दिनदहाडे़ चार लाख 40 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए। भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की|घटना दिन के करीब ढाई बजे के आसपास की बतायी जाती है। उधर लूट की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए। इस सम्बंध में सीएसपी संचालक मोहित कुमार ने बताया कि रोज की तरह सभी कर्मी समय पर केंद्र खोलकर काम कर रहे थे कि तभी करीब 2:30 बजे तीन संख्या में हथियारबंद अपराधी सीएसपी के अंदर पहुँचे तथा पहुचेंने के साथ ही केंद्र के अंदर फायरिंग कर हथियार के बल पर केंद्र में मौजूद चार लाख 40 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक ही बाइक पर सवार हो कर फरार हो गये। बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व भी धरान बाजार के समीप अज्ञात अपराधियो ने बाइक सवार सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये थे। उधर इस घटना के बाद से आस पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा