संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्य बाजार सहित प्रखंड मुख्यालय में पूरे दिन गहमा- गहमी का माहौल कायम रहा। वहीं नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर, अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुस्तैदी से जुटे रहे। हालांकि नामांकन के दौरान काफी संख्या में उम्मीदवार एवं उनके समर्थको के पहुँचने से मुख्य बाजार पर जाम की स्थिति बनी रही। मगर पुलिस बल के सहयोग से स्थिति पर काबू पा लिया गया। दूसरे दिन के नामांकन में सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य के काउंटर पर रही।जबकि मुखिया,सरपंच और बीडीसी के काउंटर पर औसत से कम भीड़ दिखी। दूसरे दिन के नामांकन में सहाजितपुर पंचायत के निवर्तमान बीडीसी सदस्य इंदु देवी के देवरानी अंशु देवी ने बीडीसी पद से नामांकन किया। जबकि कमता पंचायत से निवर्तमान मुखिया शहाबुदीन मंसूरी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो को ध्यान में रख अलग-अलग पदों के लिये कुल 14 काउंटर बनाये गए है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा