संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोविड-19 वैक्सिनेशन के तहत देश भर में 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में जश्न का माहौल कायम है। इस दौरान अस्पताल परिसर को रंग- बिरंगे लाइट और झालर से सजाया गया है। साथ ही पटाखे जलाकर दीपावली से पूर्व ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दीवाली मनाई गई। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भारत की कुल 135 करोड़ की आबादी में से 100 करोड़ लोगों का सफल टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो गया। जबकि शेष लोगों का टीकाकरण जारी है। शत-प्रतिशत लोगों के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजक है। जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान एक से अधूरा-दो से पूरा के श्लोगन के साथ शेष बचे लोगों को टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति, नवीन कुमार, संजीव कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा