संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के नदौवा में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आगलगी की घटना हुई। जिसमें घर मे रखे कपड़े, बिछावन सहित कई आवश्यक सामग्री जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि सुबह का समय होने के कारण परिवार सहित आसपड़ोस के लोग घर पर ही थे। जिस वजह से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना नदौवा निवासी पूरणकेश कुमार साह के घर की है। जहाँ गैस सिलिंडर से निकली चिंगारी की वजह से आगलगी की घटना होने की बात बताई जा रही है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के लिये गैस चूल्हे का स्विच ऑन किया गया।जिसके कुछ ही देर बाद सिलिंडर और चूल्हे के बीच लगी पाइप से आवाज के साथ आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटों को देख घर की महिलाएं डर गई और चीखने- चिल्लाने लगी। जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और बालू, मिट्टी तथा पानी फेंककर आग को काबू किया। स्थानीय लोगों ने बताया की सिलिंडर का भेल कटा होने के कारण घटना हुई है। इधर मामले की सूचना पर ममता इंडेन एजेंसी बनियापुर की संचालिका बबिता कुमारी ने फौरी तौर पर मेकेनिक को भेज कर मामले की जांच कराई और गरबड़ी को दुरुस्त करवाया गया। मेकेनिक ने बताया कि खाना बनाते समय विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिये कि चूल्हा सिलिंडर से अधिक उच्चाई पर हो। मगर घटना स्थल पर देखा गया कि सिलिंडर के निचे चूल्हा को रखकर खाना बनाया जा रहा था। जो गलत तरीका है। कई मामलों में इस तरह से गैस सिलिंडर का उपयोग करने ऐसी घटना हो चुकी है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द