राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ट्रेन संख्या 03106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस में गौतमस्थान एवं छपरा के मध्य संयुक्त रुप से सीआईबी फील्ड गोरखपुर मुख्यालय के कांस्टेबल महा प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल अभिषेक सिंह तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से की गई अपराधी निगरानी के दौरान तीन अभियुक्तों 418 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा निवासी अरविन्द सिंह के पुत्र राहुल कुमार, वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी बृजकिशोर सिंह के पुत्र रवि कुमार, वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी पप्पू सिंह के पुत्र सोनू कुमार शामिल है। जिनके पास से पांच अदद पिट्ठू बैग बरामद किया। जिसमें कुल 418 टेट्रा पैक 8पीएम व्हिस्की नेट कांटेक्ट 180 एमएल कुल बरामद माल का कीमत लगभग 41800 रुपया आका गया। कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना छपरा बरामद शराब को सुपुर्द किया गया। इस कांड में जीआरपी थाना छपरा पर मुकदमा अपराध संख्या 151/21 दिनांक 21 अक्टूबर अंडर सेक्शन 30 (A) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 स्टेट वर्सेस राहुल कुमार आदि पंजीकृत किया गया।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द