- महाराजगंज के पूर्व विधायक हेम नारायण साह की बहन रीता मिथिलेश मुखिया प्रत्याशी होंगी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड में पंचायत चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया की शनिवार से शुरुआत हो रही है। इसके पहले नामांकन हेतु शुभ मुहूर्त निकलवाने हेतु ज्योतिष विशेषज्ञों की शरण में प्रत्याशी पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में सूलपुर पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी व प्रसिद्ध आलू व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद की पत्नी व महाराजगंज के पूर्व विधायक हेम नारायण साह की बहन रीता देवी ने आगामी 27 अक्टूबर को अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करने की घोषणा की है। नामांकन में रसूलपुर की जनता-जनार्दन छपरा सीवान एनएच 531 पर स्थापित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान मुखिया प्रत्याशी दम्पति को आशीर्वचन देंगे। रसूलपुर पंचायत के केदारपरसा, लाकठ छपरा, धानाडीह, देवीगंज, रसूलपुर से हजारों समर्थकों का जमावड़ा रसूलपुर हनुमान मंदिर पर होगा। इस संबंध में जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नामांकन में आशीर्वाद देने के निमित्त मिथिलेश प्रसाद लगातार गांवों का भ्रमण कर रहे हैं। आम जनता मिथिलेश के नामांकन पर आशीर्वचन देने के लिए जाति पाति व धर्म से ऊपर उठकर भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया है। वहीं मिथलेश प्रसाद ने कहा कि नामांकन यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर गली-मोहल्ले से भारी समर्थन मिल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा