- महाराजगंज के पूर्व विधायक हेम नारायण साह की बहन रीता मिथिलेश मुखिया प्रत्याशी होंगी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड में पंचायत चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया की शनिवार से शुरुआत हो रही है। इसके पहले नामांकन हेतु शुभ मुहूर्त निकलवाने हेतु ज्योतिष विशेषज्ञों की शरण में प्रत्याशी पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में सूलपुर पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी व प्रसिद्ध आलू व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद की पत्नी व महाराजगंज के पूर्व विधायक हेम नारायण साह की बहन रीता देवी ने आगामी 27 अक्टूबर को अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करने की घोषणा की है। नामांकन में रसूलपुर की जनता-जनार्दन छपरा सीवान एनएच 531 पर स्थापित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान मुखिया प्रत्याशी दम्पति को आशीर्वचन देंगे। रसूलपुर पंचायत के केदारपरसा, लाकठ छपरा, धानाडीह, देवीगंज, रसूलपुर से हजारों समर्थकों का जमावड़ा रसूलपुर हनुमान मंदिर पर होगा। इस संबंध में जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नामांकन में आशीर्वाद देने के निमित्त मिथिलेश प्रसाद लगातार गांवों का भ्रमण कर रहे हैं। आम जनता मिथिलेश के नामांकन पर आशीर्वचन देने के लिए जाति पाति व धर्म से ऊपर उठकर भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया है। वहीं मिथलेश प्रसाद ने कहा कि नामांकन यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर गली-मोहल्ले से भारी समर्थन मिल रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी