राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी को गोली मारने के मामले में घायल मुखिया प्रत्याशी द्वारा तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस सम्बंध में घायल मुखिया प्रत्याशी व माधोपुर निवासी लोकनाथ कुमार उर्फ सोनू यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वे अपने सहायक दुर्गेश राय को सगुनी उसके घर छोड़ कर सारण तटबंध के रास्ते अपने घर लौट रहे थे जैसे ही प्राथमिक विद्यालय शामपुर के पास पहुचे की सड़क किनारे अपाची बाइक पर हेलमेट पहने दो व्यक्ति अचानक मेरी बाइक के नजदीक आए और मुझपर पिस्टल निकलकर गोली चला दिए। गोली मेरी कमर मे लगी और मैं गिर पड़ा। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे रेफरल अस्पताल तरैया पहुचाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद मुझे पटना रेफर कर दिया गया। पटना में निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा