राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी को गोली मारने के मामले में घायल मुखिया प्रत्याशी द्वारा तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस सम्बंध में घायल मुखिया प्रत्याशी व माधोपुर निवासी लोकनाथ कुमार उर्फ सोनू यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वे अपने सहायक दुर्गेश राय को सगुनी उसके घर छोड़ कर सारण तटबंध के रास्ते अपने घर लौट रहे थे जैसे ही प्राथमिक विद्यालय शामपुर के पास पहुचे की सड़क किनारे अपाची बाइक पर हेलमेट पहने दो व्यक्ति अचानक मेरी बाइक के नजदीक आए और मुझपर पिस्टल निकलकर गोली चला दिए। गोली मेरी कमर मे लगी और मैं गिर पड़ा। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे रेफरल अस्पताल तरैया पहुचाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद मुझे पटना रेफर कर दिया गया। पटना में निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी