राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के छपिया पंचायत में एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे एक समर्थक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में छपिया गांव निवासी गंगा राम ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैजिसमे निवर्तमान मुखिया मीना देवी के पति सुनील चौरसिया, सुशील चौरसिया, प्रभु चौरसिया, विजय चौरसिया, सोनू कुमार मांझी, विनोद सिंह, मुकेश ठाकुर, समेत 20 लोगों के विरुद्ध नामजद तथा एक सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रात्रि में मुखिया प्रत्याशी अनिता कुमारी के पक्ष में अपने समुदाय में वोट मांग रहा था तभी वर्तमान मुखिया मीना देवी के समर्थको ने मुझे चारों तरफ से एक साथ घेर लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोले की राजपूत के लिए वोट मांग रहा है, हमारा वोट क्यों नहीं मांगता। मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर सुनील चौरसिया और उनके समर्थक मुझे मारने लगे। शोरगुल होने पर गांव के लोग इकट्ठा होने पर ये सभी लोग जातिसूचक गाली गलौज करते हुए भाग निकले। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा