फुचटी कला गांव में हाई स्कूल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्रखंड के फुचटी कला पंचायत के फुचटी कला गांव में उच्च विद्यालय बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार पंचायत के मुख्यालय में उच्च विद्यालय बनाना था। लेकिन सभी सरकारी कोरम पूरा करने के बावजूद फुचटी कला गांव से काटकर मानिकपुर ग्राम में हाईस्कूल का प्रस्ताव किया गया है, जो न्याय संगत नहीं है। प्रदर्शन कर नाराजगी जताने वाले ग्रामीणों में शंकर दयाल राय, जिला पार्षद प्रतिनिधि रहेराम यादव, शशि भूषण राय, श्री भगवान राय, मनबोध बाबा, विनोद कुमार सिंह, छहगुर बाबा, विश्राम राय, राज कुमार शर्मा, अमित शर्मा, लालू, बलिराम शर्मा, सुबोध कुमार मिश्र, बिपुल सिंह, हवलदार शर्मा, संतोष पांडा, बाल्मीकि शर्मा आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा