टाटा सूमो पर लदा 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
- टाटा सूमो जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के आदेश पर एकमा पुलिस ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531पर रविवार को एकमा में वाहन जांच अभियान चलाया। सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से चलाये गए इस वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विजय साह द्वारा टाटा सूमो से 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने टाटा सूमो को जब्त कर अवैध शराब के तस्कर छपरा शहर के ब्रह्मपुर मुहल्ले के निवासी विजय साह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि टाटा सूमो पर सवार अवैध शराब के दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि पुलिस फरार दो अन्य अवैध शराब के तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। चर्चा है कि अवैध देशी शराब टाटा सूमो से छपरा से सीवान जा रहा था। इसी बीच एकमा में वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया गया। एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के निर्देश पर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा