सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार समेत चार घायल
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में घटित दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के समीप बाइक के अचानक पलट जाने से सीवान जिले के हसनपुरा गांव के मोहम्मद हदीम व मोहम्मद नईम घायल हो गए। वहीं मांझी-बरौली सड़क पर गंजपर गांव के समीप बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से शीतलपुर गांव के राजू कुमार महतो व श्रीहरि महतो घायल हो गए। गांव के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजु कुमार महतो व श्रीहरि महतो को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा