राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नौवें चरण में एकमा प्रखंड के 18 पंचायतों में नौंवे चरण में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव हेतु एकमा प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन हेतु दूसरे दिन सोमवार को प्रत्याशियों की काफी भीड़ उमड़ी। यहां नामांकन पत्र जमा करने हेतु बनाए गए 18 काउंटरों पर लगभग 350 से अधिक प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। दूसरे दिन भी स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में विभिन्न पदों के लिए महिला-पुरुष प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। आमडाढ़ी पंचायत से मुखिया पद हेतु पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह की पत्नी माला सिंह ने नामांकन किया। इसके पूर्व गांव से लेकर प्रखंड मुख्यालय के प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर तक नारे लगाते हुए उनके समर्थकों में पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, उदय सिंह, आलोक रंजन, शिवशंकर सिंह, उदय सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि अन्य शामिल थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत राज फुचटीकला से मुखिया पद हेतु महेश्वर राय, रामपुर विंदालाल से रिंकू देवी, देवझरी देवी, बनपुरा से विनोद कुमार गोंड व एकसार पंचायत से सरपंच पद हेतु आगम महतो उर्फ आगम चौहान सहित अन्य लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। श्री चौहान नामांकन स्थल से पहले एकमा बाजार तक अपने समर्थकों दशरथ राउत, जय राम महतो, शंकर महतो, महंत महतो, जयप्रकाश महतो, परमात्मा राउत, दरोगा महतो, राम पुकार महतो आदि अन्य के साथ फूलमाला कहने पहुंचे। वहीं पंचायत समिति सदस्य हेतु हरेंद्र राय आदि ने नामांकन किए।वार्ड सदस्य के अलावा पंच पद सहित कुल लगभग 350 से अधिक महिला व पुरुष प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) डॉ सत्येंद्र पराशर, सीओ सह वाहन कोषांग प्रभारी कुमारी सुषमा, बीईओ सह एआरओ कृष्ण किशोर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह एआरओ रामाधार चौधरी, विनोद कुमार, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, योगेश सिंह, आनंद कुमार, सुजीत कुमार, मोहम्मद सैयद अंसारी, हरेराम पंडित, छविनाथ मांझी, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, एएसआई टिंकू कुमार आदि के अलावा शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी मौजूद रहे। वहीं अनुमंडल कार्यालय में रामावती सिंह ने जिला परिषद प्रत्याशी एकमा भाग – 3 हेतु नामांकन किया।






More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन