राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना)। दिघवारा की एक और बेटी ने मिस्र में कमाल कर दिखाया है। विश्व किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। मिस्र के इजिप्ट में चल रहे विश्व किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सारण के दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर मठिया गांव की सतीश सिंह उर्फ गामा सिंह एवं सुनीता देवी की पुत्री ज्योति कुमारी, जो राम जंगल सिंह किक बॉक्सिंग क्लब की खिलाड़ी है। उसने विश्व किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव व क्लब सहित जिला व राज्य ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता मिस्र के इजिप्ट में 18 अक्टूबर से हो रही है। इसकी जानकारी जब रविवार को हुई तो पूरे गांव एवं पूरे दिघवारा में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्योति ने अपने दमदार पंच से सिल्वर मेडल प्राप्त की। खुशी उसके मामा के घर मलखा चक दिघवारा एवं उसके ससुराल मांझी प्रखंड के दाउदपुर मदनसाठ तक फैल गई। इस अवसर पर बिहार किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सह राम जंगल सिंह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव अशोक सिंह के द्वारा बताया गया कि ज्योति राम जंगल सिंह कालेज की छात्रा एवं राम जंगल सिंह किक बॉक्सिंग क्लब की खिलाड़ी हैं। जिनकी शादी इसी वर्ष 13 मई को मांझी प्रखंड के मदन साठ गांव निवासी इंजीनियर विवेक सिंह के साथ हुई है। शादी के बाद हालांकि शुरुआती दिनों में उसे अपने ससुराल में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिर उसके पति एवं ससुराल के घर वालों का भरपूर सहयोग मिला। जिसके बाद वह देर रात तक अपने ससुराल के छत पर प्रैक्टिस करती रहती थी। इसी प्रैक्टिस का यह फल प्राप्त हुआ कि उसने यह परचम लहराया है।
इस कामयाबी पर उसे बधाई देने वालों का तांता उनके घर एवं ससुराल में लग गई है। बधाई देने वालों में किक बॉक्सिंग एसोसिएशन बिहार कोच धीरज कांत, आलोक दुबे, प्राचार्य अरुणेश सिंह, प्रो सुनील सिंह, प्रो अजीत कुमार सिंह, शिक्षक कमल कुमार सिंह, प्रो कन्हैया सिंह, प्रो उमेश सिंह, मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, कुमारी प्रभा, पप्पू सिंह, सुजीत कुमार सिंह सेंगर, प्रियरंजन सिंह, सुरजीत सिंह सोनू , डॉ एसके सिंह, अरुण कुमार सिंह, भाजपा नेता एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, बरुआ पंचायत के पूर्व मुखिया कुणाल सिंह, निशांत कुमार, रविंद्र सिंह, भाजपा नेता एवं मठिया गांव निवासी राकेश सिंह, गुड्डन सिंह, विजय कुमार, शशि कुमार, वैश्य समाज की ओर से डॉ अरविंद कुमार, महेश स्वर्णकार, मोहन शंकर प्रसाद आदि शामिल हैं। उधर ज्योति कुमारी को इजिप्ट (मिश्र) में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बिहार किक बॉक्सिंग एसोसीएसन के अध्यक्ष डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सोना देवी आदि ने भी बधाई दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी