विकास मित्र ने राशन कार्ड वितरण के दौरान गरीबों से किया अवैध वसूली
- मामला उचकागांव प्रखंड के हरपुर पंचायत का।
- पीड़ित ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया से विकास मित्र के विरुद्ध की शिकायत।
- मुखिया ने विकास मित्र के विरुद्ध कार्यवाही कराने का दिया आश्वासन।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- प्रखंड के हरपुर पंचायत में पंचायत के विकास मित्र पिंकी कुमारी के द्वारा राशन कार्ड वितरण के दौरान गरीबों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा विकास मित्र पिंकी कुमारी के विरुद्ध मुखिया रहमत अली से शिकायत किया गया है। स्थानीय मुखिया रहमत वाली द्वारा विकास मित्र के विरुद्ध डीएम से शिकायत कर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हरपुर पंचायत के सतकोठवा, नौतन हरैया सहित पंचायत के अन्य गांवों के गरीबों द्वारा जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले राशन पाने के लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जांच के पश्चात काफी संख्या में गरीबों का विभाग के द्वारा राशन कार्ड बना दिया गया। जिसके बाद बीडीओ संदीप सौरभ के द्वारा राशन कार्ड वितरण करने के लिए स्थानीय विकास मित्र पिंकी कुमारी और किसान सलाहकार मुन्ना कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिसके बाद विकास मित्र पिंकी कुमारी के द्वारा अकेले ही पंचायत में घूम-घूम कर राशन कार्ड वितरण किया जा रहा था। राशन कार्ड वितरण के दौरान विकास मित्र पिंकी कुमारी के द्वारा गरीबों से राशन कार्ड के एवज में दो सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक की अवैध वसूली की गई है। मामले को लेकर सतकोठवा गांव की लक्ष्मी देवी, सैरुल खातून, हरैया गांव की रुकमीना देवी, लालमुनी देवी, ऐनम खातून, धर्म राम, नजरुल नेशा सहित काफी संख्या में ग्रामीणों द्वारा विकास मित्र के विरुद्ध अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय मुखिया रहमत अली से किया है। मामले को लेकर मुखिया रहमत अली द्वारा डीएम से शिकायत कर विकास मित्र पिंकी कुमारी के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास