- डोर-टू-डोर सर्वेक्षण के माध्यम से वंचित लाभुकों को चिह्नित कर होगा टीकाकरण:
- दोहराया जाएगा एक अधूरा-दो से पूरा का तर्ज
मधेपुरा, 26 अक्टूबर।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान का सिलसिला जारी है। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर एवम् 7 नवंबर को महा अभियान आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 13,70,492 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार तक 9,39,254 लोगों को प्रथम डोज तथा 2,19,876 लोगों को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। इस प्रकार प्रथम तथा दूसरे डोज की प्राप्ति क्रमशः 68.5 प्रतिशत तथा 23.4 प्रतिशत है। जिले में दूसरे डोज के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए महाअभियान चलाकर टीका लगाया जाना है।
प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे इसके लिए दूसरा डोज लेना जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कोविड संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। जिले में बीते माह अगस्त एवम् सितंबर को भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में चलाये गये टीकाकरण महाअभियान की आशातीत सफलता के बाद जिले में प्रथम तथा दूसरे खुराक के बचे हुए लाभार्थियों को सर्वेक्षण के माध्यम से चिह्नित कर कोविड- 19 की वैक्सीन लगाने के लिए महाअभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्त्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं से दूसरी खुराक से बचे हुए सभी लोगों को उत्प्रेरित कर टीकाकरण कार्य सम्पन्न कराया जाना है। बताया कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से लोग कोरोना वायरस से संक्रमण से पूर्ण तौर पर सुरक्षित हो जाते हैं। उनके शरीर में कोविड- 19 वैक्सीन पहली डोज से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे, जिसके लिए सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है।
टीकाकरण वंचितों की पहचान सर्वेक्षण के माध्यम से:
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही बताया कि टीकाकरण से वंचित लोगों की पहचान के लिए आशा कार्यकर्ता और सेविका के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वे का आंकड़ा पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर विशेष टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है तथा वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जायेगा। इस कार्य में सरकार की सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया और यूनिसेफ के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह