संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनाक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उधार लिये गए रुपये मांगने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी व्यक्ति का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव का है। पीड़ित पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र के धमउरा निवासी मो साहेब ने बनियापुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि मद्रास के तामबरम में रहकर मैं इलेक्ट्रिशियन का काम करता हूँ। वहीं पर बनियापुर के मंझौली निवासी अशोक साह भी काम करते है। जहाँ हमदोनों की जान- पहचान हुई। एक वर्ष पूर्व अशोक साह द्वारा मुझसे दो हजार रुपये उधार लिया गया। जिसमें से छह महीने बाद एक हजार रुपये लौटा दिया गया। इस बीच शेष रुपये लेने के लिये मैं इनके घर पहुँचा था। जहाँ ये बोलने लगे कि मैंने पूरा रुपया लौटा दिया है। जिसको लेकर हमदोनों के बीच कहासुनी और धक्का- उमुक्की होने लगी। जिसके बाद अशोक द्वारा मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा