राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पंडारक प्रखंड के गोवासा शेखपुरा के मांझी टोला दलित बस्ती में आज तक शिक्षा की अलख नहीं जली है और यहां रहने वाले करीब 40 महादलित परिवार बिना शिक्षा के है। चुनाव में लोग लालच देकर वोट तो ले लेते हैं पर किसी भी सरकार ने यहाँ विकास की किरण नहीं पहुंचाई। इस टोले में चाहे पुरुष हो या महिला कोई पढ़ा नहीं है। एकमात्र इंटर पास करने वाला एक युवक उत्तम मांझी अपने बलबूते पर इंटर तक पढ़ा और अभी बनारस जाकर मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पाल रहा है मगर इसके घर के भी लोग कोई पढ़े नहीं है। इस अनपढ़ अनपढ़ टोले के बाल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भामाशाह फाउंडेशन ने यहाँ के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। भामाशाह फाउंडेशन के समाजसेवी विजय कुमार ने सोमवार को अनूठा प्रयास किया है और महादलित टोले के बच्चों को एक-एक सलेट, मनोहर पोथी, लिखने के लिए चौक और एक पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड दिया है। साथ ही उनको उत्साहित करने के लिए प्रतिदिन टॉफी बांटने के लिए व्यवस्था की है और साथ ही बच्चों की साफ-सफाई और देखभाल के लिए बच्चों के परिवार को माता-पिता को एक-एक साबुन भी दिया ताकि नहा धोकर वे रोज पढ़े।
अपने संबोधन में समाजसेवी और भामाशाह फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि इस महादलित टोले के बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था मैंने की है और आगे भी करते रहेंगे । इन बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने के बाद इन बच्चों के उच्च शिक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए जो बच्चे पटना में रहकर पढ़ना चाहेंगे उनको पढ़ाने की व्यवस्था भी भामाशाह फाउंडेशन की ओर किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि इस टोले के लोग भी अब पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़ा हो सके और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे ढंग से कर सकें और समाज के विकास की धारा से जुड़ सकें । उन्होंने कहा, जो बच्चे मिडिल क्लास के बाद उच्च शिक्षा, मैट्रिक तक की शिक्षा और आगे भी पढ़ना चाहेंगे उनको बढ़ाने की व्यवस्था भी की जाएगी और उसके लिए यथासंभव मदद दिया जाएगा । जरूरत पड़ी तो सरकार से भी इनके मदद की गुहार वे लगाएंगे और इसके लिए उन्होंने पटना में शिक्षण शिक्षण संस्थान से बात भी कर ली है। सोमवार को भामाशाह फाउंडेशन द्वारा महादलित बाल शिक्षा अभियान के तहत इन बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था दी है। साथ ही एक शिक्षक भी नियुक्त किया है जो प्रतिदिन इन बच्चों को महादलित टोले में आकर पढ़ाने का काम करेगा। इस व्यवस्था में इनका सहयोग गाँव के पुराने शिक्षक व मित्र सुधीर सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक उमेश कुमार तथा स्थानीय मुरारी जी ने दिया है।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पटना से आये मुख्यअतिथि और अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त वरिष्ठ रंगकर्मी व पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने कहा कि महादलित टोला के इन बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने का काम शुभारंभ हो गया है और भामाशाह फाउंडेशन ने सराहनीय कार्य किया है। सरकार के सात निश्चय योजना के तहत भी बच्चों को लाभ दिलाया जाएगा। शिक्षक सुधीर सिंह ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी समाजसेवक विजय कुमार ने इसलिए ली है क्योंकि वह भी इसी गांव के हैं और उनके दिल में इस महादलित टोले के विकास की बात आई है जिसके कारण इन्होंने बच्चों को पढ़ने के लिए सारे सामान मुहैया कराया है। सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक उमेश कुमार ने कहा कि इस टोले के शिक्षा के विकास के लिए वह भी अपनी तरफ से समय-समय पर आकर देखेंगे औरजी इस टोले के बच्चे अब अनपढ़ नहीं रहेंगे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय युवक अवधेश कुमार ने किया।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप