नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। दसम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय में नामांकन दाखिल करने की तिथि के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार को समर्थकों के भारी भीड़ के साथ बिभिन पदों पर नामांकन के लिए प्रत्यासियो का होड़ लगी रही।इस दिन पैग़ामित्रसेन पंचायत से मुखिया रमेश राय ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया, इस पंचायत से इनके पिता व मा भी मुखिया रह चुके है,विरासत से ही पंचायत का सेवा कर रहे है। वहीं मनोरपुर झखरी पंचायत से देवेंद्र राम ने मुखिया प्रत्यासी के लिए पर्चा दाखिल किया है, धरहरा पंचायत से बसंत सिंह की पत्नी मुखिया किरण देवी ने दुबारा मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया, वहीं इसी पंचायत से पूर्व मुखिया दिलीप सिंह की पत्नी मीरा देवी ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया है। वहीं कोरेया पंचायत से हरेश राय की पत्नी बिना देवी,शेखपुरा पंचायत से मुखिया पद से मुखिया संतोष कुमार यादव ,नीरज कुमार,व भाजपा नेता संतोष गुप्ता के भाई सोनेलाल गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। कोरेया पंचायत से मुखिया पद से लक्ष्मीना देवी, जोगनी परसा से मुस्तुफा अंसारी, पर्चा दाखिल किया, पैग़ामित्रसेन से बीडीसी प्रत्यासी के रूप में अशोक राय की पत्नी शिव कांति देवी वही सुभाष राय की पत्नी रम्भा देवी ने भी नामांकन किया। जबकि अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद के लिए शालनी कुमारी वही रसूलपुर पंचायत से सोनू सिंह, ने पर्चा दाखिल किया। कोई बैंड बाजा कोई गाजे बाजे के साथ सभी अबीर गुलाल उड़ाते हुए अपने अपने जीत का दावा कर भरी जोश के साथ नामांकन दाखिल किया। समर्थकों के हजारो हजार के भीड़ से मुख्यालय खचा खच भरा रहा,सड़क पर वाहनों की लबमी कतार के कारण अमनौर से भेल्दी तक महा जाम लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा