संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एटीएम का उपयोग कर बैंक ग्राहक के खाते से साईबर अपराधियों ने पांच किस्तों में पचास हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली। जबकि एटीएम कार्ड ग्राहक के पास ही मौजूद थे। पीड़ित बैंक ग्राहक बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव निवासी ब्रजेश सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि मेरा खाता एसबीआई छपरा पंकज सिनेमा रोड स्थित बैंक में है। इस बीच मैं अपने घर पर था। तभी मेरे मोबाईल पर मैसेज आया कि एटीएम केंद्र का उपयोग कर मेरे खाते से दस हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। जिसके तुरंत बाद मैंने बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड को एसएमएस के माध्यम से ब्लॉक करा दिया। उस दिन कोई और निकासी नहीं हुई और मैं निश्चिन्त हो गया कि मेरा कार्ड ब्लॉक हो गया है। मगर मगर तीन दिन बाद पुनः चार किस्तों में दस- दस हजार करके चालीस हजार की निकासी कर ली गई। पीड़ित का कहना है कि मेरा एटीएम कार्ड हमेशा मेरे पास रहता है। साथ ही मेरा अलावा कोई और मेरे कार्ड का उपयोग नही करता है। बावजूद इसके पचास हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई। जिसपर जांच और कारवाई की मांग की गई है। मालूम हो कि हाल के दिनों में बढ़ती साईबर क्राइम को लेकर बैंक उपभोगता अपने रुपये-पैसे को लेकर काफी चिंतित दिख रखे है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा