राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में एक विवाहिता महिला को दहेज में बाइक की मांग के लिए जमकर प्रतारित और मारपीट के बाद बचाव के लिए आए पिता और भाई को जमकर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है वही बोलेरो गाड़ी को भी तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मामलेे में विवाहिता के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही महिला के दो साल के बच्चे को भी उससे छीन कर छिपा दिया गया है जिससे महिला का रो रो कर बुरा हाल है।विवाहिता महिला नाजिया खातुन ने बताया कि उसके पिता फारूक हुसैन पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी हैं वही उसकी शादी वर्ष 2018 में मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी जमील अहमद अंसारी के बेटे कमाल अहमद उर्फ गुड्डू से हुई है शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला और उसके बाद उसके पति द्वारा प्रतिदिन शराब के नशें में अपने पिता से दहेज में बाइक की मांग की जाने लगी उसके द्वारा उसके पिता की गरीबी का हवाला दिया गया पर उसके बाद उसे उसके पति और ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर बाइक लाने को प्रतारित किया जाने लगा इसी दौरान उसको एक बच्ची हुई पर पति के मारपीट के अत्याचारों से मुक्ति के लिए वह पिता के घर चली आई। मामलेे में फिर गांव में पंचायत हुई जिसमें उसके पति के द्वारा रखनें की बात स्वीकारी गयी फिर शुक्रवार को पति के द्वारा शराब के नशें में आकर पिता से बाइक मागने के विवाद में जमकर पीटा गया और उसकी दो साल की बच्ची को उससे छीन लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही उसके पिता ने गांव के दो चार लोगों को लेकर बोलेरो से मदारपुर गांव पहुंचे जहां पति समेत उसके घर वालों ने उसे और उसके पिता समेत सभी को मारपीट कर घायल कर दिया वही बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी