पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर शुक्रवार की रात मशरक के चंदेश्वर मोड़ पर रिसभ रेस्टोरेंट में सिवान से पटना जाने के दौरान जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव का जाप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।वे सिवान के गुठनी में जहरीली शराब पीने से मृत परिवार से मिलकर सांत्वना देकर पटना लौट रहे थे। जहां मशरक में जाप कार्यकताओ ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शराब बंदी पर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने जिद पर अड़े हुए हैं और बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं एक तरफ शहरों से लेकर गांवों में खुलेआम शराब बिक रहा है वही उनकेे तरफ से शराब बंदी का ढिढौरा पीटा जा रहा है।बीते दिनों पहले सिवान में जहरीली शराब पीने से गरीब लोग मर गए वही मुजफ्फरपुर में भी जहरीली शराब पीने से कयी लोगों की मौत हो गई है। पर सरकार अंधी और बहरी हो गई है। मौके पर जाप महासचिव संजय सिंह,हिन्दू राष्ट्र शक्ति जिलाध्यक्ष सह प्रखंड लोजपा महासचिव अनूप तिवारी,अमित पांडेय ,राजीव पाठक,बिटटू सिंह,रोहित सिंह समेत दर्जनों जाप कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी