नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। दसम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे दिन नामांकन को लेकर प्रत्यासियो का हुजूम लगा रहा।मुहूर्त व तिथि के अनुसार प्रत्यासी गाजे बाजे के साथ समर्थकों के भारी भीड़ लेकर मुख्यालय पहुँच पर्चा भरे।जहाँ शुक्रवार को अमनौर हरनारायण पंचायत से बिजय कुमार शर्मा की पत्नी विन्दु देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया,वही तरवार पंचायत से तत्कालीन मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिंदेश्वरी राय ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया,जबकि अमनौर कल्याण के बीडीसी भाग दो से तत्कालीन उप प्रमुख बिबेकनन्द राय उर्फ बिक्की राय नामांकन दाखिल किया।अमनौर कल्याण पंचायत से पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह की पत्नी सरिता सिंह,डॉ संजीत राय की पत्नी पुष्पा कुमारी,सोनू राय की पत्नी अमृता देवी ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया।रसूलपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए अभिषेक कुमार,परसा पंचायत से सुरेश राय, धरहरा पंचायत से प्रदीप शर्मा की पत्नी बेबी देवी ने पर्चा दाखिल किया।वही रायपुरा पंचायत से मुखिया पद से मदन सिंह की पत्नी तत्कालीन मुखिया आरती देवी,शेखपुरा पंचायत से पूर्व मुखिया लाल बाबू राय ने मुखिया के लिए नामांकन दाखिल किया।धरहरा पंचायत से सरपंच पद के लिए किरण देवी वही ढोरलाही पंचायत के बीडीसी से सिंधु देवी ने पर्चा दाखिल किया।नामांकन को लेकर मुख्यालय परिसर में समर्थकों का गहमा गहमी रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा