राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को 22 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया,अब प्रखण्ड में मुखिया से 110, बीडीसी 117, सरपंच 59, वार्ड 752 व पंच 320 समेत 1358 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे। मुखिया पद से खैरा पंचायत से ओजिफन बीबी, किरण देवी, कविता सिंह, रामावती देवी, संगीता कुमारी, तुजारपुर पंचायत से अजय कुमार राय, राजकिशोर सिंह, कादीपुर पंचायत से माला कुमारी, जगदीशपुर पंचायत से राधा ठाकुर, तकिया से अनिल कुमार सिंह तथा बीडीसी से खैरा पंचायत से सबिता देवी, उषा देवी, कोरेया से संजू देवी, गोबिंदा देवी, कादीपुर से आशा देवी, डुमरी से जमीदा बेगम तथा सरपंच पद से कोरेया से लालती देवी, कादीपुर से रंधीर कुमार, तुजारपुर से आशा देवी व वार्ड से कादीपुर पंचायत के वार्ड 12 से प्रभावती देवी तथा पंच पद से डुमरी पंचायत के वार्ड दो से पार्वती देवी, वार्ड 11 से चंदा देवी अपना अपना नामांकन वापस ले लिया। अब कुल 1358 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले कुल 22 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। मुखिया के 10, सरपंच के तीन, बीडीसी के छह, वार्ड सदस्य के एक और पंच पद के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा