मांझी विधानसभा के 18 पंचायतों में एक जुलाई से होगी नौंवी की पढ़ाई, सीएम करेगें उदघाटन
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। विधानसभा क्षेत्र के 18 पंचायतों में आगामी एक जुलाई से नौंवी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।इस कार्य का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से करेगें।इसके लिए शिक्षा विभाग पंचायत में स्थित मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया है।इस बारे में जानकारी देते हुए मांझी विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे ने बताया कि मांझी विधानसभा के जलालपुर के छह पंचायत, मांझी प्रखंड के नौ पंचायत तथा बनियापुर के तीन पंचायतों का चयन किया गया है।इनमें जलालपुर में किशुनपुर, अशोकनगर-चोखड़ा,रेवाड़ी, भटकेसरी, शंकरडीह पंचायत मांझी प्रखंड में नसीरा,घोरहट,मरहां,कौरूधौरु,लेजुआर,सोनवर्षा, बंगरा, शीतलपुर तथा इनायतपुर पंचायत शामिल हैं।बनियापुर में मणिकपुरा, लौवा कलां तथा हरपुर पंचायत के एक-एक मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है।विधायक श्री दूबे ने बताया कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा बच्चे-बच्चियों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़े ।इस उद्देश्य से ही पंचायतों में ही उत्क्रमित किया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका एक जुलाई को राज्यस्तर पर उदघाटन करेगें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण