राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया मसरख एसएस 73 स्थित गंडार गांव में शुक्रवार की रात्रि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। पूर्व सांसद श्री यादव का कार्यकर्ताओं ने सिवान से पटना जाने के क्रम में तरैया के गंडार गांव में स्वागत किया। इस दौरान श्री यादव ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि बिहार की जो राजनीतिक दशा है, उसे काफी गंभीरता से समझने की जरूरत है। उन्होंने बिहार की राजनीति में पक्ष विपक्ष में हो रहे बयान बाजी पर भी विशेष रूप से चर्चा की और कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की बात कही। स्वागत करने वालों में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव व तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, जगलाल राय, बलिराम राय, मिथुन यादव, बबलू यादव, नागेंद्र यादव, मिथिलेश शर्मा, मुन्ना यादव, मनोज यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा