राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (एसके सिंह सेंगर)। एकमा प्रखंड के योगियां गांव स्थित आरएन हाईस्कूल परिसर में प्रसिद्ध साहित्यकार व सूफी संत डॉ जौहर शाफियावादी रचित व चर्चित देशभक्ति गीत “मोरे मितवा…!” की शूटिंग आयोजित हुई। बताया गया है कि इडेन फिल्म मुम्बई के निर्देशक मिथिलेश प्रसाद के निर्देशन में हो रहे फिल्मांकन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं लोक गायक रामेश्वर गोप व गायिका रूचि सिंंह की आवाज में गाये गीतों के कोरस पार्ट की लिप्सिंग बच्चों ने उत्साह पूर्वक तिरंगा झंडा को लहराते हुए दिया। वहीं रघुवीर नारायण सिंह की “बटोहिया” गीत के पूरक गीत के रूप में पसंद किये जा रहे डॉ जौहर के “मोरे मितवा …” गीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है। आगामी 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीलीज करने के उद्देश्य से हो रही शूटिंग देश के विभिन्न भागों में भी की जाएगी।करीब 20 मिनट के फिल्म में देश के प्राकृतिक दृश्योंं जैसे: पर्वत, पठार, नदी- झीलों आदि के अलावा विभिन्न धर्म सम्प्रदाय के महापुरूष भी इसमें नजर आएंगे। इस अवसर पर सहयोगी कैमरा मैन विजेन्द्र कुमार व केशव कुमार के अलावा लाइब्रेरियन कर्पूरी ठाकुर, शिक्षक उमेश पांडेय, सुनील राम, सुरेन्द्र मांझी, राजेन्द्र कुमार, शिव कुमार, उदय शंकर आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा