राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो अजीत कुमार सिंह)। सारण जिले के दिघवारा व सोनपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सातवें चरण में तीन नवंबर को मतदान होने हैं। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारीयां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाव पर सवार होकर दियारा इलाकों में एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एनडीआरएफ तथा एसटीआरएफ के सहयोग से नदी पार कर अकीलपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का एसपी के द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके साथ नहीं एसपी के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च किया गया। नाव से नदी पार कर अकिलपुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर पहलेजा ओपी के छीतरचौक, गरीबपट्टी, रमशापुर, कशमर पंचायत, दिघवारा थाना क्षेत्र व नयागांव थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में स्थित संवेदनशील बूथों एवं प्रत्याशियों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्हित स्थलों व बूथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान के प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने की अपील की गई।





More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा