राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिले का नया जिलाधिकारी राजेश मीणा को बनाया गया है। सहकारिता विभाग पटना के निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित आईएएस अधिकारी राजेश मीणा को जिले के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राजेश मीणा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी सारण के पद पर स्थापित करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता के तहत उन्हें सारण जिला के जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। साथ ही राजेश मीणा को बंदोबस्त पदाधिकारी सारण के अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। बता दें कि सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवेर का तबादला विगत कुछ दिनों पहले हो गया है। उनकी पोस्टिंग केंद्रीय मंत्री आरसीपीसी के निजी सचिव के रूप में की गई है। राजेश मीणा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल पटना के सहकारिता विभाग में निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित है। सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवेर के द्वारा शहर में किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना लोगों ने की है। जिस तरह से विकास कार्यों को उन्होंने गति देने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह सराहनीय है। वहीं रविवार की देर रात में राजेश मीणा ने डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे से सारण जिलाधिकारी के रूप में अपना प्रभार लिये।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा