लगातार बारिश से सड़को पर लगा पानी घरों में पानी घुसने से लोग परेशान
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बाजार क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के सीमा पर अवस्थित स्टेशन रोड,गोला रोड में रहने वाले लोगों को लगातार हो रही बारिश का पानी लोगों के घरो व दुकानों में घुसने से लोग परेशान हैं।गोला रोड, स्टेशन रोड, कुशवाहा टोला मे नाला नही होने के कारण मामूली बरसात में भी सालों भर पानी लगा रहता है। रात्रि में हुए जोरदार बारिश के पानी मशरख गोला निवासी रामाश्रय प्रसाद के घर मे पानी घुस जाने से हजारो रूपये की संपति का नुकसान हो गया। नाले के निर्माण के लिए एक साल से लगातार यहा लोग अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के यहां बराबर गुहार लगाई पर कोई भी प्रगति इस मामले में नही दिखी। पश्चिमी पंचायत के उप सरपंच तथा वार्ड नम्बर 12,13 की जनता ने इसकी लगातार शिकायत जिलाधिकारी सारण से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री तक की लेकिन आज तक कुछ नही हुआ। जिससे यहां के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।वही स्टेशन फीडर रोड पर तो सालों भर पानी लगा रहता है इसी सड़क के दोनों तरफ मुख्य बाजार क्षेत्र है जहां बाजार की प्रमुख दुकानें समेत बैंक की शाखा भी अवस्थित हैं जहां प्रतिदिन इस सड़क से सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। जहां पानी लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा