राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सारण के द्वारा प्रथम स्वराष्ट्र मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एसडीएस पब्लिक स्कूल प्रांगण में महामंत्री अर्धेन्दू शेखर की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से सरदार जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश प्रसाद ने कहा कि पटेल जी को भारतीय एकता एवं अखंडता के लिए सदैव याद किया जाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं गोपालगंज के जिला प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकता एवं एकीकरण के लिए देश सदा ऋणी रहेगा। पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश का कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना कर विश्व के पटल पर सरदार जी को स्थापित किया है। प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क कहा तथा कहा कि जर्मन साम्राज्य के एकीकरण में 16 वर्ष लगे जबकि 26 राज्य ही थे। सरदार पटेल ने 600 देशी रियासतों के एकीकरण मात्रा 1200 दिनों में ही कर डाला। जिला भाजपा उपाध्यक्ष सिवान जिला के प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जी को देशवाशी सदा याद करते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ राकेश सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, पूर्व जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह, किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उमाकांत पांडेय, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष गामा सिंह, पूर्व सदर मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह, अमरेन्द्र सिंह, रिविलगंज मण्डल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, आशुतोष बाबा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा