पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अमूमन वही हाल है जिसकी चर्चा नाकामी के रूप में होती है। यहां भी खंडहर हो रहें भवन के अंदर सुविधा नदारद वाली बात लागू है। सोमवार को साइकिल से दो नाबालिग बच्चों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे गढ़े में बहुत सारी दवाएं फेंकी जा रही थी।इन दवाओं में टैबलेट, कैप्सूल,बोतल बंद दवाएं आदि शामिल हैं। अगर फेकी गई दवाएं एक्सपायर भी होती है तों भी अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी हैं।जिस मात्रा में यहां दवाएं फेकी गई हैं उसका आकलन लाखों रुपए में हो सकता है।अभी दो दिन पहले ही डिलेवरी के लिए आयी महिला के परिजनों ने सभी आवश्यक दवाएं बाहर से खरीदने का आरोप लगाया है।वही कोरोना काल में तो लोगों को दवा के लिए भटकना पड़ रहा था पर जितनी मात्रा में दवाएं फेकी गई है इससेे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, कर्मी, संसाधन और दवा की कमी के कारण रोगियों का कल्याण इस अस्पताल में नहीं हो पाता है। मरहम-पट्टी के बाद रेफर की औपचारिकता भी इस अस्पताल में की जाती है। टीकाकरण और संस्थागत प्रसव का लाभ कुछ हद तक मशरक प्रखंड के लोगों को मिल जाता है। दवा के नाम पर मरीजों को पुर्जा थमाया जाता है भले ही जितने दावे सरकार एवं विभाग की ओर से किए जाते रहे हों। यहां जो दवा रहनी चाहिए जिसकी सूची वहां टंगी है लेकिन उपलब्धता नाम मात्र की दवा की रहती है। कचरे के ढेर पर हजारों की दवा सोडियम क्लोराइड, नोजल सॉल्यूशन, गर्भ निरोधक गोलियां, मलहम, हाड्रोक्लोराइड मलहम, पैरासीटामोल आदि फेकी गई है।ऐसे में मरीजों का इलाज किस स्तर का और किस तरह होता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। मौके पर आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा सुदृढ करने का दावा किया जा रहा है पर यहां पर सारी सेवाएं फेल हैं जिसका नमूना है एक्सपायर दवाओं को गढ़े में फेकना।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा