राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी थाना के ख़रीदाहा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।मृतक महिला रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गाँव निवासी रविन्द्र मांझी उरर्फ नाहक मांझी की 35 बर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी बताई जाती है। जबकि घायल देवर फटिंगन मांझी का पुत्र संजय मांझी बताया जाता है। घटना के उपरांत दोनों घायलों को स्थानीय लोगो द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही पति रविन्द्र मांझी, भाई स्वामी नाथ मांझी, पुत्र दीपक कुमार, सूरज कुमार,प्रिंस कुमार तथा कुणाल कुमार समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने देवर के साथ बाइक से मैके परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा बांध निवासी स्वामी नाथ मांझी के यहां जा रही थी।इसी दौरान ख़रीदाहा गाँव के समीप अज्ञात वाहन पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।और वाहन चालक मौके का लाभ उठा भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर परसा पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुँच परिजनों से घटना की जनकारी लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा