राष्ट्रनायक न्यूज।
अवतारनगर (सारण)। थाना अन्तर्गत शीतल सिंह सरस्वती शिशु, विद्यालय मंदिर धनौरा में दीपोत्सव के अवसर पर कक्षा द्वितीय से लेकर अष्टम तक के भैया बहनों ने का दो ग्रुपों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जो आकर्षण का केन्द्र था। विद्या मंदिर के छात्रों में वर्ग अष्टम के भैया बहनों ने प्रथम, कक्षा सप्तम के भैया बहनों ने दृतीय एवं कक्षा षष्ठ के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शिशु मंदिर वर्ग द्वितीय से पंचम वर्ग के बच्चों में वर्ग पंचम के भैया बहनों ने प्रथम, वर्ग चतुर्थ के छात्रों ने द्वितीय एवं द्वितीय के भैया बहनों ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, सचिव सदानंद सिंह, रामनारायण प्रभाकर, ब्रम्हानंद ठाकुर, सुनील श्रीवास्तव, जयप्रकाश महतो, शैलेश सिंह, सुनील राय, सुनील दि्वेदी, अनिल कुमार सिंह, गायत्री देवी, प्रियंका कुमारी, नीलम कुमारी, रेणु कुमारी, रिंकी कुमारी, गोल्डी कुमारी, प्रिती कुमारी शिक्षक- शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन