संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के पुछरी पांडेय टोला में चंवर की पानी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृतक गांव के ही राजेश महतो का पुत्र प्रियांशू कुमार बताया जाता है। घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि चार वर्षीय बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। इसी दौरान वह चंवर की ओर चला गया। जहां गहरे पानी में वह डूब गया। काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई। तब उसका उपलाता शव चंवर की पानी में मिला। बच्चे की शव देख परिजनों दाहार मार के रोने लगे। पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। घटना की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी। स्थानीय लोगों में चंवर से शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। इधर, मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम ने पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि प्रदान की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन