राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन पर दूसरे राज्यों से आ रहे सभी यात्रियों की कोविड 19 जांच का निरीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित पदाधिकारियों को जांच कार्य के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार को लेकर अन्य प्रदेशों से काफी लोग घर लौट रहे हैं। ऐसी स्थिति में अन्य प्रदेशों में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए छपरा जंक्शन पर उन सभी का कोविड -19 जांच आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि जंक्शन के सभी निकासी को बंद करते हुए मेन गेट की निकासी को जारी रखा जाए और वहां अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की निश्चित तौर पर कोविड -19 जांच की जाए। जिससे कि जिले में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके . ऐसी स्थिति में अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेट किया जाए। इस मौके पर डीएम एवं एसपी के अलावे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन