पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के सोनौली पंचायत के गोढना गांव निवासी निशांत सिंह उर्फ राम कुमार सिंह पिता सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव सिंह का मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी। निधनं की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे इसुआपुर के लौवा में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय यादव टोला में कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि वे पांचवें चरण के चुनाव में तरैया प्रखंड में ड्युटी पर गये थे वही से आने के बाद वे बुखार से ग्रसित हो गए जिनकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मौके पर सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार, मुखिया प्रत्याशी भोला सिंह ने शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी शिक्षक समाज के प्रति उनका लगाव, संघर्ष अत्यंत ही सराहनीय था वे हमेशा बच्चों में शिक्षा दान के प्रति जागरूक रहते थें।सभी ने उनकेे मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना किया। मृत शिक्षक को एक पुत्र और एक पुत्री हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन