अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में अमृत महोत्सव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्र-छात्राओं ने अपने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन और मास्क है जरूरी, पढ़ेंगी बेटियां बढ़ेंगी बेटियां जैसे श्लोग्नो से लोगो को संदेश दिया। आठवीं कक्षा के विक्कु कुमार और उनकी टीम को खूबसूरत रंगोली के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया| विद्यालय के कक्षा 3 से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने खूबसूरत 14 रंगोलियां बनाई थी। जिसमें से आशीष कुमार, माही कुमारी सुमित उपाध्याय, पवन नट आयुषी कुमारी, सुमित कुमार को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण सांसद पुत्र व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिस तरह से अमृत महोत्सव रंगोली प्रतियोगिता में अपनी हुनर दिखाई है। वह काबिले तारीफ है। छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाने की कला सीखने का माध्यम मोबाइल तथा गूगल को बताने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया की सोच अब गांव के विद्यालयों में भी दिख रही है। ग्रामीण सरकारी विद्यालय के बच्चे भी डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर काफी आगे बढ़ रहे हैं। इसका नायाब उदाहरण आज हमें देखने को मिला।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने किय। मौके पर विकास कुमार सिंह ,राजेश तिवारी ,धीरज तिवारी, विजय कुमार साह, सुधा देवी, अमृता कुमारी, वंदना कुमारी सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन